कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने दो मोटर साइकिल चोरी का किया खुलासा,,,

मोटरसाइकिल जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार,,,

शहडोल प्रदेश सत्ता। दिनांक 19.10.2024 को कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी के अपराध के अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नंबर की हीरो होंडा कंपनी की काले रंग की मोटरसाइकिल आरोपी अंकित राय यादव उर्फ चंदन यादव पिता जवाहर लाल राय यादव, निवासी वार्ड नंबर 01, कोनी रीवा रोड शहडोल, थाना सोहागपुर, जिला शहडोल, अपने कब्जे में रखा हुआ है। सूचना मिलते ही मुखबिर के बताये स्थान पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मौके पर रेड की गई,जहां उपस्थित आरोपी अंकित राय यादव को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (चेचिस नंबर MBLHA11ENB9F23367) को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी अंकित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरी मोटरसाइकिल शासकीय कन्या छात्रावास के ग्राउंड से चोरी की थी और इसे धनपुरी निवासी मोहम्मद नावेद पिता जलील खान को ₹10,000 में बेचा था। जिसके आधार पर मोहम्मद नावेद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की गई। आरोपी अंकित राय यादव ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल चोरी की और इसे बिक्री के लिए छिपाकर रखा था। आरोपी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर, मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। दोनो आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. विश्वनाथ तिवारी एवं प्र.आर.उमेश तिवारी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।



Previous Post Next Post