बिजली के बिलों में बिजली उपभोक्ताओ को KYC करनी होगी
Junaid khan - शहडोल। नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि अब बिजली के बिलों में बिजली उपभोक्ताओ को KYC करनी होगी ताकि शासन के द्वारा आगामी योजनाओं का लाभ बिजली उपभोक्ताओ को प्रदान किया जा सके। जैसे कि अभी बर्तमान में सब्सिडी की राशि बिजली उपभोक्ताओ को उनके बिजली में प्रदान की जा रही है किन्तु अब डायरेक्ट बिजली उपभोक्ताओ के डायरेक्ट खाते में प्रदान करने की मंशा है शासन की जिसके लिए बिजली उपभोक्ताओ को बिजली कार्यालय में KYC के लिए बिजली उपभोक्ताओ को निम्न दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
1.बिजली बिल की कॉपी
2.आधार कार्ड
3.बैंक पास बुक
4.पैन कार्ड
5.समग्र ID
6.मोबाइल नंबर
7.मेल ID
अभी तक शहडोल शहर के बिजली उवभोक्ता लग भग 3000 उपभोक्ताओ के द्वारा KYC करवाई जा चुकी है। शहडोल जिले के समस्त बिजली उपभोक्ताओ से आग्रह से आग्रह है कि जल्द से जल्द कार्यालय में अपने अपने ऊपर लिखित दस्तावेज के माध्यम से KYC करवाना सुनिश्छित करें। आदेशानुसार म. प्र. शासन।