यातायात नियमों की अनदेखी पर ब्यौहारी पुलिस का एक्शन पिकअप वाहन में अवैध रूप से भर कर सवारी ले जाते वाहन पर कार्रवाई
Junaid khan - शहडोल। ब्यौहारी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर जगह-जगह कैम्प लगाकर यातायात नियमों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, तथा लोगों को कैम्प में बैठाकर पोस्टर,फोटो, वीडियो आदि विभिन्न माध्यमों से आम जनमानस को यातायात नियमो का पालन करने हेतु समझाइस देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 08.05.2025 को शहडोल की तरफ से ब्यौहारी की ओर माल वाहक वाहन पिकप क्र. एमपी 48 जी 2407 में करीबन 30 लोग खड़े होकर आते हुए दिखे जो वाहन को शहडोल - ब्यौहारी रोड पर मानपुर तिराह के पास रोककर चालक से नाम पता पूंछने पर अपना नाम दुर्गेश बैगा पिता ददुआ बैगा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम गढपुरी, थाना मानपुर, जिला उमरिया का होना बताया वाहन संबंधी दस्तावेज चाहे जाने पर चालक द्वारा कोई दस्तावेज पेश नही किया गया, जो चालक द्वारा बिना लायसेंस वाहन चलाने एवं परमिट का उल्लंघन करने तथा माल वाहन में सवारी ढोना पाये जाने पर एम.व्ही. एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत दण्डनीय पाये जाने से गवाहों के समक्ष पिकप को जप्त कर कार्यवाही की गई।