जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों को करें पूर्ण - कलेक्टर

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों को करें पूर्ण -  कलेक्टर


Junaid khan - शहडोल। 18 मई 2025:- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा की।  कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्याें की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो कार्य कार्य योजना में सम्मिलित हैं लेकिन अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं। उन कार्याें को शीघ्र प्रारम्भ कराया जाए जिससे वर्षा के पूर्व वे कार्य पूर्ण हो जाएं। आपने यह  भी निर्देश दिए कि जो कार्य शुरू किए जा रहे हैं, कार्य प्रारम्भ समय की फोटोग्राफ तथा वीडियो एवं कार्य के मध्य की फोटोग्राफ एवं वीडियो तथा कार्य पूर्ण होने के पश्चात के फोटोग्राफ एवं वीडियो तैयार किए जाएं तथा जल गंगा संवर्धन अभियान ग्रुप शहडोल में भी साझा किए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि जिले में जो भी जीवित नदी, नाले एवं झरने हैं और वहां से पानी व्यर्थ में बहकर जा रहा है, उनमें उपयुक्त स्थल का चयन कर बोरी बंधान का कार्य किए जाए। ऐसा करने से जहां जल स्तर बढ़ेगा वहीं पशु-पक्षियों को पीने के लिए ग्रीष्मकाल में पानी उपलब्ध हो सकेगा, साथ ही सब्जी-भाजी उगाने तथा मानव उपयोग में भी इस पानी का बेहतर उपयोग हो सकेगा। आपने कहा कि जिले में खेत-तालाब, निर्मल नीर, बलराम तालाब, कुओं एवं बावड़ियों की सफाई तथा जीणोद्धार के कार्य समाज के सहयोग से संचालित किए जाएं। वर्तमान में पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार, पुष्कर तालाबों का जीर्णोद्धार तथा अमृत सरोवरों के निर्माण के कार्य भी जन सहयोग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी कार्यों को वर्षा के पूर्व अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नरेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, श्रीमती एंटोनिया एक्का, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Previous Post Next Post