सड़क जाम करने वाले 13 नामजद और 15-20 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

सड़क जाम करने वाले 13 नामजद और 15-20 अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज


Junaid khan - शहडोल। ब्यौहारी पुलिस ने बीते दिनों सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले 13 नामजद व 15-20 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 15 मई की सुबह दरोगा पुल के पास कार की टक्कर से ऑटो सवार शिवकुमार कुशवाहा की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर करीब 3 घंटे प्रदर्शन किया था। साथ ही पुलिस से भी अभद्रता की थी। इस दौरान आवागमन अवरुद्ध हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद प्रदर्शन करने वाले राजेश प्रसाद कुशवाहा,संतोष कुशवाहा, रामगोपाल कुशवाहा, अवधलाल कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, राजू कुशवाहा, रेणू कुशवाहा, रानी कुशवाहा, रामप्रसाद कुशवाहा, रामकृपाल कुशवाहा, राजेश कुशवाहा सहित 13 नामजद एवं 15-20 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।

Previous Post Next Post