जयसिंहनगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां पुलिस निष्क्रिय लोग परेशान
Junaid khan - शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी से आम नागरिकों में दहशत का माहौल है। बीते एक महीने के अन्दर चोरों द्वारा कई मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया गया। वार्ड क्रमांक 2 से रजनीश पयासी के घर से लाखों रुपए के जेवरात सहित नगद राशि चोरी हुई, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है। किसी भी चोरी की घटना का पर्दाफाश करने या चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार चोरी की वारदातें घाटित हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में पुलिस प्रशासन को लेकर नाराजगी है। सूत्रों की मानें तो थाना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार के कारण चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। अधिकांश युवा नशे की चपेट में हैं, नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।