नागरिक सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध करने तथा आपदा प्रबंधन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखें -कलेक्टर
नागरिक सुरक्षा के समुचित प्रबंध की तैयारी तथा निगरानी रखें अधिकारी- पुलिस अधीक्षक
Junaid khan - शहडोल। 12 मई 2025- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जिले में आपदा प्रबंधन के तहत नागरिक सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिक की सुरक्षा जिला प्रशासन का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इसके लिए जहां हमें जिले में उपलब्ध संसाधनों का आकलन करके उन्हें व्यवस्थित करना होगा, वहीं आम नागरिकों को जागरूक करके उन्हें इन परिस्थितियों में क्या करना है क्या नहीं करना है की जानकारी देनी होगी। यह विचार कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित विराट सभागार में संबंधित विभागों तथा आम नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित नागरिक सुरक्षा प्रबंधन की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह, सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी, सेवा निवृत्त संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ उमेश नामदेव, डॉ सराफ, डॉ मरिअम, विश्वविद्यालय से डॉ आशीष तिवारी मेडिकल कालेज के प्रतिनिधि, सैनिक कल्याण के अधिकारी, सीएमएचओ सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने आपदा प्रबंधन के तहत की जाने वाली सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं उन्होंने कहा है कि राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आपने जिले के औद्योगिक संस्थानों ओपीएम, एसईसीएल, रिलायंस तथा बाणसागर डैम में विशेष सुरक्षा रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में जिले में आवश्यक सेवाओं की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य सेवाओं के तहत र्मेिडकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा निजी अस्पतालों मे दवाईयों की उपलब्धता, 24 घंटे कॉल पर चिकित्सकों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनें के साथ ही चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ की शत प्रतिशत उपस्थिति तथा आपदा प्रबंधन के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरीय निकायों में मॉक ड्रिल की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, फायर ब्रिगेड, सफाई अमला, पेयजल तथा शेल्टर पॉइंट निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को आवश्यक राशन व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित पंचायत ग्रामीण विकास, उर्जा तथा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत की जाने वाली सभी कार्यवाहियों के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने सभी अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों को जिला आपदा प्रबंधन कार्य योजना के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए 24/7 जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा कंट्रोल रूम के संपर्क नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोेल रूम के मोबाईल नंम्बर 7049156289 तथा 7587636128 है। होम गार्ड कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का लैण्ड लाईन नम्बर 07652-240324 है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की दुर्घटना अथवा आपदा की स्थिति में इन नम्बरों पर कॉल करके सूचना देवें। इसके अतिरिक्त संबंधित थानों, एसडीएम, तहसीलदारों एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी उनके मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जा सकता है। आपने अनुविभागीय दंडाधिकारियों तथा अनुविभागीय अधिकारियों पुलिस को अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी आवश्यक प्रबंध, चौकसी तथा निगरानी, कानून व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने नागरिक सुरक्षा के तहत सभी आवश्यक प्रबंध तथा नागरिकों को आपात स्थिति में आवश्यक सावधानियां तथा बचाव के तरीकों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों को तात्कालिक सूचना के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को चिन्हित करने तथा आवश्यकता होने पर उपयोग के निर्देश दिए हैं उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका अधिकारियों को रेड तथा ग्रीन अलर्ट सूचना के लिए सायरन की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में भी निर्देशित किया है। आपने खाद्यान्न, फल-फूल तथा सब्जी आदि की उपलब्धता बनाए रखने की सतत मॉनीटरिंग करने, उचित मूल्य की दुकानो में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता, डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस की उपलब्धता के संबंध में भी विस्तृत निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव नेे आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं, ऑक्सीजन व रक्त की पर्याप्त उपलब्धता स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा कर्मियों के तैनाती, मॉक ड्रिल, साफ सफाई, फायर ब्रिगेड आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत लोगों तथा संविदाकार के स्टाफ का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने बैठक में पुलिस अधिकारियों को बलवा सुरक्षा प्रबंधन का रिव्यू, सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल सिम सेलर से सिम विक्रय की आवश्यक जानकारी रखने तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आदि में किसी तरह की भ्रामक पोस्ट ना हो इस पर नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं।