कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को दिए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश

कमिश्नर ने सुनी लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को दिए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश 



Junaid khan - शहडोल। 06 मई 2025- -कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में आज कमिश्नर कार्यालय शहडोल के अमरकंटक सभाकक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं तथा शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए। जनसुनवाई में दुर्गा केवट निवासी नगर परिषद बकहो जिला शहडोल ने साउथ ईस्ट कोल फिल्ड लिमिटेड सोहागपुर क्षेत्र धनपुरी में अधिकरण की गई भूमि का विवरण एवं नकल कॉपी उपलब्ध कराने हेतु, लाल बहादुर यादव निवासी देवगवां तहसील कोतमा जिला अनूपपुर ने आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने हेतु, पशु चिकित्सक एवं पशुपालकगण पशुचिकित्सा क्षेत्र चुहिरी ने पशु चिकित्सालय को अतिक्रमण से बचाने हेतु, अजय कुमार चौधरी निवासी ग्राम इटौर तहसील पुष्पराजगढ, जिला शहडोल ने ग्राम पंचायत इटौर में प्रशासकीय भवन का निर्माण हुए बिना राशि का आहरण किए जाने की शिकायत संबंधी आवेदन कमिश्नर शहडोल संभाग श्री सुरभि गुप्ता को दिए है। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Previous Post Next Post