रसमोहनी व ब्योहारी में चोरी की घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
Junaid khan - शहडोल। जिले में लगातार हो रही चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है। हर रोज बदमाश किसी न किसी घर को अपना निशाना बना कर नकदी, जेवर सहित कीमती सामान पार कर रहे हैं। जैतपुर व ब्यौहारी थाना क्षेत्र में बीती रात हुई चोरी की शिकायत पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो घरों में हुई चोरीः रसमोहनी में एक ही रात दो घरों को निशाना बनाया गया है। पहली घटना में सत्य नारायण मिश्रा निवासी सागर टोला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने घर में सो रहे थे, सुबह देखा तो दीवार में सेंधमारी कर बदमाश घर से 30 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। वहीं दूसरी घटना नान बरगाही के घर हुई है। पीड़ित के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है कि नान बरगाही बाहर काम करने गया है एवं पत्नी अपने मायके गई हुई थी, बीती रात बदमाश ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। बैग को बदमाशों ने एक पेड़ के पास फेंका था। शिकायत पर जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
ब्यौहारी में 1 लाख की चोरीः
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड 11 में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता आरती सिंह ने बताया कि वह अपने गांव गई हुई थी घर में ताला लगा था। गांव से जब वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था, सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे जेवर व नकदी गायब थे। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके घर से करीब एक लाख की चोरी हुई है।