युवती की सड़क हादसे में मौत

युवती की सड़क हादसे में मौत

Junaid khan - शहडोल। अमलाई से जबलपुर में प्रशिक्षण के लिए घर से निकली युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिव्या सिंह 29 वर्ष निवासी अमलाई एक निजी विद्यालय में टीचर थी। शुक्रवार को वह अपनी मां से जबलपुर प्रशिक्षण में जाने का कहकर नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी, लेकिन शहडोल में उसके दोस्त हिमांशु मिश्रा निवासी वार्ड 10 ने उसे उतार लिया। हिमांशु युवती को अपने साथ बाइक से पहड़िया पिकनिक मनाने ले गया। दोनों पिकनिक मनाकर रात करीब 8 बजे वापस लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में दिव्या सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे राहगीर तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशु सिंह को मामली चोट आने पर उपचार किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतिका की मां ने बताया कि दिव्या सिंह ने शहडोल में किराए का कमरा लेकर कॉलेज की पढ़ाई की थी। इसी दौरान उसकी जान पहचान हिमांशु से हो गई थी। हिमांशु ने अपने आप को शासकीय कर्मचारी बताकर युवती से नजदीकियां बढ़ा ली थी। शुक्रवार को जब वह जबलपुर जाने के लिए निकली तो उसे शहडोल में ट्रेन से उतार लिया और पिकनिक मनाने पहड़िया लेकर गया। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।

Previous Post Next Post