ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल शहडोल में दिया जा रहा सेपक टकरा खेल का प्रशिक्षण
Junaid khan - शहडोल। 14 मई 2025- मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार संभागीय मुख्यालय शहडोल में विभिन्न 15 खेल विधाओं के प्रशिक्षण शुरू हो चुके है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के तहत सेपक टकरा खेल विधा का प्रशिक्षण शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल शहडोल में दिया जा रहा है। जिला शहडोल में आयोजित हो रहा है जिसमें शहडोल सेपक टकरा सचिव एवं मध्य प्रदेश टीम कोच रामकिशोर चौरसिया एवं नेशनल गेम्स खिलाड़ी,इशिका वर्मा ऋषिका वर्मा और राष्ट्रीय सेपक टकरा खिलाड़ी अभय तिवारी के द्वारा प्रशिक्षक दिया जा रहा हैं।
Tags
SHAHDOL