विद्यालय के 09 विद्यार्थियों ने उच्च अंक अर्जित कर परीक्षा की उत्तीर्ण
Junaid khan - शहडोल। 14 मई 2025-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की वार्षिक परीक्षाओं में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिससे विद्यालय का नाम गौरवपूर्वक ऊँचा हुआ है। प्राचार्य पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल श्रीमती प्रीति मिश्रा ने जानकारी दी है कि सीबीएसई द्वारा मंगलवार को कक्षा 12वीं एवं कक्षा10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें संभागीय मुख्यालय शहडोल के पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल का कक्षा 10वीं के 55 विद्यार्थी एवं कक्षा 12वीं के 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल के कक्षा 10 वीं अध्यनरत विद्यार्थी कुशाग्र दुबे 94.4 प्रतिषत, मयंक त्रिपाठी 94.2 प्रतिशत, सारा अज़का अंसारी 93.6 प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में अध्यनरत प्रियांक शालवार 95.8 प्रतिशत, रिषिका तिवारी 86.6 प्रतिशत, आयुष कुमार 85.6 प्रतिषत, कक्षा 12 वाणिज्य संकाय के मोहम्मद हुमाम अंसारी 94.2 प्रतिषत, विपुल तिवारी 90.8 प्रतिशत,ओजस रंजनेय अवस्थी 85.6 प्रतिषत के साथ उत्तीर्ण हुए है। प्राचार्य श्रीमती प्रीति मिश्रा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सभी परीक्षार्थियों की मेहनत और उनकी अभिभावकों के सहयोग की सराहना की। विद्यालय का शत-प्रतिषत परिणाम प्राप्त करने में षिक्षक डॉ. एस एस अहमद, शिवकमल सिंह, सुभाषचंद्र, प्रिया पंडित, सनोजा राणा, प्रिया शर्मा, शिवम सोनी, महजबीन बेगम, कीर्ति कौरव, रामनाथ मोगरे, प्रियंका रजक,राजेंद्र विश्वकर्मा, ऋषि राज शुक्ला की अहम भूमिका रही।