सीजफायर देशहित में उचित, लेकिन जनता चाहती थी आर-पार की लड़ाई-कैलाश तिवारी
Junaid khan - शहडोल। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश तिवारी ने भारत-पाकिस्तान युद्ध में केंद्र सरकार द्वारा किए गए सीजफायर (युद्धविराम) के निर्णय को देशहित में उचित बताया है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण दृष्टिकोण से यह फैसला रणनीतिक रूप से सही था, जिससे बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि रोकी जा सकी। हालांकि श्री तिवारी ने यह भी कहा कि आमजन की भावना इससे भिन्न थी। वर्षों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और निर्दोष नागरिकों की लगातार हो रही हत्याओं को देखते हुए जनता आर-पार की निर्णायक लड़ाई चाहती थी। उनका मानना है कि अगर निर्णायक कार्यवाही होती तो आतंकवादी गतिविधियों का स्थायी समाधान संभव हो सकता था। उन्होंने सरकार से मांग की कि भविष्य में ऐसे निर्णयों से पूर्व जनभावनाओं को भी ध्यान में रखा जाए, ताकि देश में एकजुटता और-विश्वास बना रहे।