चार महीने से नहीं मिला वेतन, परिवार चलाना हो रहा मुश्किल
Junaid khan - शहडोल। जिले के चार जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने, आवास की समग्र सीडिंग, जनमन आवास की मॉनीटरिंग, भूमि एवं समग्र ई-केवायसी, एसपीआर पोर्टल एवं एम राशन मित्र पोर्टल आदि का कार्य केवल 4000 रुपए प्रति माह के मानदेय पर पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं। इतना अल्पवेतन होने के बाद भी उन्हे चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे समस्त पेशा मोबलाइजर्स को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। वह मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में भी असमर्थ हैं। ज्ञापन के माध्यम से मोबलाइजरों ने मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग की है। अनुसूचित जनपद पंचायत के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पदस्थ पेसा मोबलाइजरों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। मानदेय न मिलने से परेशान पेसा मोबलाइजरों ने शुक्रवार को मुख्यालय पहुंच जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया है। ज्ञापन में मोबलाइजरो ने अवगत कराया है कि वह पेसा ग्रामसभा का क्रियान्वयन, शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को।