सोहागपुर पुलिस द्वारा NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही नशीले इंजेक्शन बरामद,आरोपी गिरफ्तार
junaid khan - शहडोल। थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.05.2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सोहागपुर निवासी संतोष गुप्ता जोकि लाल रंग की स्कूटी वाहन में अवैध नशीले इंजेक्शन बिक्री करने हेतु छतरपुर रोड, कोटमा में खड़ा हैं। सूचना प्राप्त होते ही सोहागपुर पुलिस द्वारा प्राथमिक कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान पर मय पुलिस स्टाफ के छतरपुर रोड, कोटमा कार्यवाही हेतु पहुंचने पर एक लाल रंग की स्कूटी क्रं. MP18 S-3027 जिसमें एक व्यक्ति बैठा मिला नाम पूंछने पर अपना नाम संतोष गुप्ता पिता मनबहोर गुप्ता, उम्र 55 वर्ष, निवासी वार्ड. नं. 03, सोहागपुर का होना बताया आरोपी संतोष को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर वैधानिक रूप से तलाशी लेने पर आरोपी के वाहन स्कूटी की डिग्गी से प्लास्टिक पन्नी के अन्दर बुप्रोनोरफाईन इंजेक्शन 0.3 एम.एल. कुल 14 नग, प्रोमेथाजाईन हाईड्रो क्लोराईड इंजेक्सन 2 ml कुल 14 नग, प्रोमेथाजाईन हाईड्रो क्लोराईड इंजेक्सन 2ml 9 नग, कुल 37 नग इंजेक्शन मिले। उक्त बरामद शुदा इंजेक्शन में BUPRENORPHINE प्रतिबंधित दवाई होना पायी गई, उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी द्वारा पेश नहीं किये गए। उक्त नशीले इंजेक्शन की कीमत लगभग 42,000 रुपये जप्त कर आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर NDPS Act. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरी. भूपेन्द्र मणी पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि. शुभवंत चतुर्वेदी, प्र.आर. लक्ष्मी पटेल, प्र.आर. अरविंद पयासी, प्र.आर. गंगा सिंह, आर. विवेक झारिया, आर. गजरूप सिंह एवं चालक अंकित जायसवाल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।