छात्रों पर आर्थिक बोझ न डालें" –एन.एस.यू.आई-मो. असलम शेर
Junaid khan- शहडोल। उमरिया- आज दिनांक 07 मई 2025 को जिले की अग्रणी महाविद्यालय शा. रणविजय प्रताप सिंह उमरिया में पंडित शंभूनाथ यूनिवर्सिटी शहडोल के कुलपति के आगमन पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) उमरिया ने कॉलेज प्रबंधन की फीस वृद्धि के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। यह कार्यक्रम रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति जी को फीस में की गई अनावश्यक वृद्धि के खिलाफ अवगत कराया और तत्काल प्रभाव से इसे वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि लगातार बढ़ती फीस छात्रों के लिए आर्थिक बोझ बनती जा रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित हो सकते हैं।NSUI ने चेतावनी दी कि यदि फीस को जल्द घटाया नहीं गया, तो छात्र संगठन जनआंदोलन शुरू करेगा। साथ ही, उन्होंने कुलपति से अपील की कि शिक्षा को व्यापार न बनने दिया जाए, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए। सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाए। ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित एन एस यू आई जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, कॉलेज अध्यक्ष ओम तिवारी, शिवांश सिंह, आकाश द्विवेदी कॉलेज अध्यक्ष नौरोजाबाद, सुभाष यादव, विपिन सिंह, अनुज रावत, सचिन चौधरी, समीर खान, तनवीर खान, राजा रावत, शुभम महोबिया, अनिल साहू, सुमित कुमार सिंह, पलक कोरी, श्रद्धा सिंह, आंचल चौधरी, समीर, अमित सोनी, अनुज साहू, सुभाष यादव, विपिन, लक्ष्मी बर्मन आदि संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।