संविधान बचाओ रैली 08 मई को

संविधान बचाओ रैली में कांग्रेसजनों से सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील- नईम


Junaid khan - शहडोल। उमरिया-कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मो0 नईम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले के कांग्रेसजनों से अपील किया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संविधान बचाओ रैली का आयोजन 08 मई को उमरिया में किया गया है समय सुबह 11 बजे से सामुदायिक भवन उमरिया से संविधान बचाओ रैली प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए पुनः सामुदायिक भवन पहुंचेगी और आम सभा का आयोजन होगा। कांग्रेस प्रवक्ता मो0 नईम ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल है सरकार लगातार देश के संविधान को कमजोर कर रही है देश का हर तबका परेशान है  पूंजीपतियों को देश के संस्थानों को बेचा जा रहा है गरीबी,महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है मजदूर,किसान, व्यापारी,छात्र,कर्मचारी सभी परेशान हैं ये सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर देश में आपसी भाईचारा समाप्त करने जैसे मुद्दों को उछाल कर अपनी रोटी सेंकना चाहती है  इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संविधान बचाओ रैली के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रही है और इन सब मुद्दों को लेकर  संविधान बचाओ रैली का आयोजन है। संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी एवं विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, सह प्रभारी नीरज सिंह  व कार्यक्रम आयोजन कर्ता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगण समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण  मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता मो0 नईम ने 08 मई को अधिक से अधिक संख्या में संविधान बचाओ रैली में उमरिया पहुंचने की अपील की  है।


Previous Post Next Post