बैंक से कैश लेकर एटीएम में कम जमा करते थे पैसे, दो आरोपी गिरफ्तार
कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
Junaid khan - शहडोल। बैंको से कैश लेकर एटीएम में कम राशि जमा करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई कैशे मैनेजमेंट का काम देख रही कंपनी की शिकायत पर की है। जानकारी के अनुसार अलग-अलग बैंको के एटीएम में कैश रिफलिंग का काम कर रही कंपनी के लीगल ऑफिसर्स ने सोमवार को कोतवाली में एटीएम में जमा होने वाले कैश की हेरा फेरी की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए दो आरोपी प्रशांत द्विवेदी निवासी पेड़रा थाना जयसिंहनगर व अमन सिंह निवासी पटासी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपी अलग-अलग बैंको से कैश लेकर एटीएम रिफलिंग का कार्य करते थे। इस दौरान दोनो बैंक से मिलने वाले कैश में से कुछ पैसे अपने पास रख लेते थे और एटीएम में कम पैसे जमा करते थे। इस प्रकार आरोपियों ने अलग-अलग एटीएम में जमा होने वाली राशि में से लगभग 27 लाख 69 हजार 300 रुपए की हेराफेरी की है। इसकी जानकारी होने पर कैश मैनेजमेंट का काम देख रही कंपनी ने कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
