नगर पालिका ने फुटपाथ पर लगे साइन बोर्ड को हटाया
Junaid khan - शहडोल। नगर के विवेकानंद परिसर के सामने फुटपाथ पर परिसर के नाम का बोर्ड लगा दिया गया था। साथ ही स्लैप का निर्माण करा लिया गया था। इसे लेकर नगर पालिका के साथ ही - प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका ने हाल ही में दुकान संचालकों व फुटपाथ पर अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने एनाउंसमेंट भी कराया गया था। इसके बाद भी बोर्ड स्थायी तौर पर लगा हुआ था। इसे गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को जेसीबी की मदद से बोर्ड को हटाने की कार्रवाई की गई है।
Tags
SHAHDOL
