जंगल में मिली महिला की पांच दिन पुरानी लाश,मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच

जंगल में मिली महिला की पांच दिन पुरानी लाश,मौके पर पहुंची पुलिस कर रही जांच


Junaid khan - शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जंगल में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जंगल में मवेशी चरा रहे एक शख्स ने लाश देख पुलिस को जानकारी दी है।जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच पड़ताल कर रहे है।महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लाश लगभग 5 दिन पुरानी बताई गई है। पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के वनचाचर आर एफ 380 के जंगल में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है। बुधवार की दोपहर मवेशी चरा रहे शख्स ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। थाना प्रभारी ने बताया कि लाश एक बुजुर्ग महिला की है, जिसकी उम्र लगभग 60 से 70 वर्ष के आसपास लग रही है। महिला लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं। लाश पुरानी होने की वजह से काफी दुर्गंध आ रही है। चेहरा भी सही समझ नहीं आ रहा है। महिला की पहचान करवाने में पुलिस लगी हुई है। आसपास के थानों में फोटो भेज कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आस पड़ोस के जिलों में भी गुम इंसान की जानकारी मंगवाई गई है ।मामला संदिग्ध होने की वजह से शहडोल से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई है। जयसिंहनगर थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि जानकारी लगने के बाद हम मौके पर पहुंचे हैं, एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। महिला की पहचान करवाने में हम लगे हुए हैं। मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया जाएगा। हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट होगी,कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है।

Previous Post Next Post