खैरहा बस स्टैंड में रोड ठेकेदार ने खैरहा के ग्रामीणों के लिए बनाया भ्रष्टाचार का स्विमिंग पूल
पेट्रोल पंप एवं शासकीय कार्यालयों के सामने सीसी रोड और नाली के बिच 4-5-6 मीटर की दुरी
खैरहा बस स्टैंड में बना भ्रष्टाचार का स्विमिंग पूल
सब जान कर अंजान बने अधिकारी अगर देखा जाए तो ठेकेदार राजेंद्र के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण खैरहा बस स्टैंड है पहले ही बरसात में स्विमिंग पूल बन गया खैरहा वासियों को आने-जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जनता गिर रही है जनता के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही है। जहां ठेकेदार के द्वारा रोड को एक तरफ दवा दिया गया और एक तरफ नाली को ऊंचा कर दिया गया बीच में बस स्टैंड गड्ढे में फस गया और यहीं से शुरू हुआ ठेकेदार राजेंद्र के भ्रष्टाचार का सिलसिला जो आगे चलता जा रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा जिसका जिम्मेदार कौन होगा।
क्षेत्र के विकास पर ठेकेदार राजेंद्र ने लगाया भ्रष्टाचार रुपी ग्रहण
बता दें कि जब से रोड का निर्माण कार्य चालू हुआ तब से निर्माणाधीन सीसी रोड में ना तो एसडीओ दिखे न इंजीनियर दिखे की निर्माणाधीन सीसी रोड की गुणवत्ता क्या है अपनी दबंगई के हिसाब से ठेकेदार मशीन लगाकर सीमेंट गिट्टी रेता का मसाला बनाकर रोड एवं नाली को डालता चला गया। जिन कंधों पर जिम्मेदारी है वह कंधे शायद ठेकेदार के बोझ तले दबे हैं एसडीओ इंजीनियर और ई साहब शासन की मनसा पर पानी फेर रहे हैं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हो या फिर क्षेत्र के विधायक हो सभी का यही कहना है कि हमारे क्षेत्र का विकास हो पर ठेकेदार राजेंद्र सिंह के द्वारा जिस तरह से भ्रष्टाचार का रोड बनाया गया ऐसे रोड में क्षेत्र का विकास नहीं विनाश होना संभव है बरसात की शुरुआत है और उसके पहले ही बरसात में कई ग्रामीण चोटिल हो गए और न जाने कितने ही ठेकेदार राजेंद्र के भ्रष्टाचार की बलि चढ़ जाएंगे।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया:-
मुझे जानकारी नहीं थी आपने बताया है तो कल या परसों में मौके पर आकर रोड की क्या स्थिति है देखता हूं उसके बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा।
के.पी.कुजुर-ई.पीडब्ल्यूडी विभाग शहडोल
मैं गया तो हूं वहां पर,पर जैसा आप बता रहे हैं अगर इस तरह का ठेकेदार ने किया है तो मैं एक-दो दिन में जाकर देखाता हूं उसके बाद ही कुछ बता पाऊंगा।
अभीषेक अहिरवार-एसडीओ पीडब्ल्यूडी विभाग
जो पुरानी डामर रोड थी उसी को उखाड़ कर उसी के ऊपर सीसी रोड बनाई गई है जो स्टीमेट में है वही रोड बनाई गई है और दोनों तरफ 2मी पट्टी डाली गई है रोड ठीक बनाई जा रही है।
प्रकाश त्रिपाठी-इंजीनियर पीडब्ल्यूडी विभाग
रोड का जो वर्क आर्डर मुझे मिला है मैं पूरी गुणवत्ता के साथ रोड का काम कर रहा हूं विभाग के एसडीओ और इंजीनियर के निर्देशन पर मैंने सारा काम किया है और जो ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है उस पर भी विभाग के उच्च अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त कर जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा।
राजेन्द्र सिंह रोड ठेकेदार
जो सी सी रोड और नाली निर्माण ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है बिल्कुल गलत है रोड ऊचा बना है मटेरियल खराब लगा है नाली जमीन और रोड से दो फिट ऊचा है जिससे बस स्टैंड अस्पताल और पंचायत भवन परिसर में पानी और कीचड है जिसकी मैंने शिकायत की है।
श्रीमती दुईजी बाई कोल-सरपंच ग्राम पंचायत खैरहा
जो सी सी सडक पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा ठेकेदार राजेन्द्र सिंह द्वारा बनाया गया है वह निर्धारित मानदंडों के आधार पर सही नहीं खराब सामग्री का उपयोग किया गया है लेबल का ध्यान नहीं रखा गया पुरानी सडक की खुदाई नहीं की गई है मुरूम के जगह पटरी पर मिट्टी डाला गया है जिससे पूरे रोड पर कीचड़ है रोड के दोनों तरफ घनी बस्ती है जहाँ लोग परेशान हैं।
जगन्नाथ शर्मा-खैरहा सभापति निर्माण समिति जिला पंचायत शहडोल


