ई-केवाईसी को गति प्रदान करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

ई-केवाईसी को गति प्रदान करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश


Junaid khan - शहडोल। 17 जून 2025- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कहा कि शासन द्वारा ई-केवाईसी का कार्य 30 जून 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए है। आपने ई-केवाईसी कार्य को  प्राथमिकता देते हुए गति प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि  वर्तमान में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-केवाईसी  प्रगति की उचित मूल्य दुकानवार, नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार तथा  ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार समीक्षा करें तथा दैनिक रूप से ई-केवाईसी करने के लक्ष्य का निर्धारण कर इसकी पूर्ति कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नरेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, श्रीमती अन्तोनिआ एक्का, श्रीमती ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अखिलेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post