बाजार से चोरी हुई बाइक बरामद एक आरोपी गिरफ्तार

बाजार से चोरी हुई बाइक बरामद एक आरोपी गिरफ्तार 


Junaid khan - शहडोल। दिनांक 11.06.2025 को फरियादी रूपेन्द्र सिंह राठौर, निवासी जैतहरी जिला अनूपपुर द्वारा थाना बुढ़ार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वे अपने चचेरे भाई के साथ मोटरसाइकिल (हीरो शाइन क्रमांक MP65 MC 5754) से शिवनाथ मोटर गैरेज, बुढ़ार आए हुए थे। बाजार क्षेत्र में वाहन खड़ा कर थोड़ी देर बाद लौटने पर देखा कि उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है। थाना बुढ़ार पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर तत्परता से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। बुढ़ार पुलिस द्वारा संदेही करन चौधरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ लेने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल (कीमत ₹40,000/-) की बरामदगी कराई गई है। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश बुढ़ार पुलिस द्वारा जारी है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बुढ़ार श्री संजय जायसवाल के नेतृत्व में सउनि. हरिकिशोर एवं महिला प्र. आर. सरिता सिंह राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post