कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो के निराकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश
Junaid khan - शहडोल। 13 जून 2025:- कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो की समीक्षा की तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य विभागों में सी एम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो तथा निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री नरेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल, डीपीसी श्री अमरनाथ सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअली रूप से उपस्थित थे।
Tags
SHAHDOL
