विश्व योग दिवस के मद्देनजर किया जा रहा योगाभ्यास

विश्व योग दिवस के मद्देनजर किया जा रहा योगाभ्यास


Junaid khan - शहडोल। 13 जून 2025;- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरे विश्व में "वन अर्थ वन हेल्थ"की थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. शशि प्रभा पांडे ने जानकारी दी है कि    जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम की इस बार वृहद रूप रेखा बनाई जा रही है, जो कि जिला प्रशासन के सहयोग से गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा। आयुष विभाग द्वारा पूर्व से ही विभिन्न स्थानों पर योग के लिए जन जागरुकता के उद्देश्य से योग शिविर लगाए जा रहे है। इस कार्यक्रम को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने "योग संगम" का नाम दिया है जिसमें इस बार लक्ष्य एक लाख शासकीय, गैर शासकीय संस्थाओं को योग संगम पोर्टल पर पंजीयत होकर सॅस्था के समस्त कर्मियों सहित सामूहिक योग कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करना है। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग की जिला अंतर्गत अन्य सॅस्थाओं (आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बंधवाबड़ा, झिरिया, केशवाही, बुढार, गोहपारू, जैयसिंहनगर, बराछ, ब्यौहारी, खैरा) में भी इसी प्रकार आयोजन की तैयारी में घर-घर गाँव-गाँव में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है।

Previous Post Next Post