14 वर्ष आयु वर्ग की राष्ट्रीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण

देश भर से 28 प्रदेशों एवं 2 केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल 30 टीमें लेंगी भाग 

खिलाड़ियों प्रबंधकों एवं कोचों के पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग रूकने की व्यवस्था छात्रावासों में



Junaid khan - शहडोल। 17 दिसम्बर 2025- 14 वर्ष आयु वर्ग की राष्ट्रीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतियोगिता में देश भर से 28 प्रदेशों एवं 2 केन्द्र शासित प्रदेशों की कुल 30 टीमें भाग लेंगी। इन टीमो में 358 खिलाड़ी, 75 प्रबंधक एवं कोच, राज्य स्तर से नियुक्त 28 तकनीकी अधिकारी तथा प्रतियोगिता के लिए भारत सरकार द्वारा नियुक्त एक प्रेक्षक भाग लेंगे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री उमेश धुर्वें ने प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों की जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे गांधी स्टेडियम शहडोल में किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं संभागीय मुख्यालय शहडोल में 04 खेल मैदानों गांधी स्टेडियम शहडोल, गुड शेफर्ड कान्वेंट स्कूल, इंदिरा गांधी गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डाईट परिसर स्थित बास्केटबाल खेल मैदानों में आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता संपन्न कराने हेतु मैच रेफरी का चयन कर लिया गया है। खेल मैदानों के आस-पास दर्शक दीर्घा भी बनाए जाएगी। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को अटेन्ड करने तथा उन्हें विश्राम स्थल तक पहुंचाने के लिए रेल्वे स्टेशन शहडोल के प्लेटफार्म में बूथ बनाए गए हैं। टीमों के पहुचने की सूचना के अनुसार विशेष वाहन द्वारा खिलाड़ियों को उनके रूकने के लिए बनाए गए स्थानों में पहुंचाया जाएगा। ठंड को देखते हुए विश्राम स्थल में रूम हीटर, गरम पानी तथा गीजर, की व्यवस्था की गई है। राज्य शासन द्वारा जारी मीनू के अनुसार सुबह का नास्ता, भोजन, ब्रेक टी तथा डिनर की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को वेज एवं नॉन वेज भोजन उनकी इच्छा के अनुसार निर्धारित समय पर दिया जाएगा। भोजन की गुणवत्ता की नियमित मानीटरिंग स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा की जाएगी। आवास एवं खेल मैदानों में चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी, प्रेक्षक द्वारा तय किए गए पूल एवं खेल मैदान तथा समय के अनुसार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। दैनिक रूप से विभिन्न प्रदेशों के प्रबंधकों की बैठक लेकर आयोजन के संबंध में चर्चा की जाएगी तथा उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा। आवास स्थल से खेल मैदान तक समय पर खिलाड़ियों को पहुंचाने के लिए वाहन के साथ अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। प्रत्येक दिन सायं काल 06ः30 बजे से 07ः30 बजे तक छात्रावास परिसर डाइट में सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले की विभिन्न स्कूलों के दलों तथा विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ी स्वेच्छानुसार भाग लेंगे। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री उमेश धुर्वे ने कहा कि 04 दिनों तक देश भर के खिलाड़ी विराट नगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह जिले वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। सभी लोग इन खिलाड़ियों का आत्मीय स्वागत करें तथा उनका सहयोग करें। जिससे खिलाड़ी शहडोल जिले के प्रति अच्छी छवि लेकर अपने घरों को वापस जाएं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूलसिंह मारपाची, सहायक संचालक शिक्षा आरके मंगलानी, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय, एपीसी श्री अरविंद कुमार पाण्डेय, सुदर्शन मिश्रा तथा आयोजन से जुड़े अधिकारी के साथ ही प्रिंट, इलेक्ट्रानिक तथा सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post