बस स्टैंड से बुढ़ार चौक तक मॉडल रोड का रास्ता साफ, 150 मकान-दुकान हटेंगे

बस स्टैंड से बुढ़ार चौक तक मॉडल रोड का रास्ता साफ, 150 मकान-दुकान हटेंगे


Junaid khan - शहडोल। बस स्टैण्ड से बुढ़ार चौक के बीच बनने वाली मॉडल रोड के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। लगभग 18 मीटर चौड़ी मॉडल रोड का निर्माण कार्य 6 करोड़ 27 लाख की लागत से किया जाना है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। सड़क निर्माण के दौरान कई दुकान व मकानों के हटाने की कार्रवाई की जानी थी। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद नगर पालिका ने दोबारा सर्व शुरु किया था। दूसरी बार हुए सर्वे में कुल 150 मकान व दुकान चिन्हित किए गए हैं। इसमें बस स्टैण्ड से बुढ़ार चौक के बीच बाएं हाथ में कुल 84 व दाएं हाथ में 66 मकान व दुकान सड़क निर्माण के लिए निर्धारित दायरे में आ रहे हैं। इन सभी निर्माण कार्यों को हटाने की कार्रवाई नगर पालिका द्वारा की जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को सभी दुकान संचालकों व भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया जाएगा।

Previous Post Next Post