90 बोरी कुल 1580 किलोग्राम अवैध कोयला परिवहन करते वाहन को जप्त कर की चोरी सहित अन्य धाराओ पर कार्यवाही

90 बोरी कुल 1580 किलोग्राम अवैध कोयला परिवहन करते वाहन को जप्त कर की चोरी सहित अन्य धाराओ पर कार्यवाही 


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के थाना बिजुरी में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर्र रहमान द्वारा जिले में चोरी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन में बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 17/12/2025 को अवैध कोयला परिवहन करते पिकअप वाहन को जप्त कर कार्यवाही की गयी। घटना विवरणः- दिनांक 16.12.2025 की रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र एमपी 65जीए 1060 मे चोरी का कोयला लेकर बिजुरी तरफ से मौहरी की तरफ जाने वाला है मुखबिर की सूचना पर थाने के स्टाप की मदद से संदेही पिकअप वाहन को रोककर वाहन की तलाशी ली गयी जिसम 90 बोरियो मे कुल 1580 किलोग्राम अवैध कोयला बरामद हुआ, जिस पर पिकअप वाहन चालक वीरेन्द्र पाण्डेय पिता जगदीश पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मौहरी से कोयले एवं परिवहन के संबंध मे दस्तावेज चाहे गये जिसके कोई वैध दस्तावेज नही मिला, जिस पर पिकअप वाहन को विधिवत जप्त किया जाकर थाना सुरक्षार्थ खडा किया गया। वाहन चालक वीरेन्द्र पाण्डेय पिता जगदीश पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मौहरी तथा वाहन स्वामी सागर मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र32 वर्ष निवासी मौहरी थानगांव थाना बिजुरी के विरुद्ध अपराध क्र 422/25 धारा 303(2) बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह सउनि बृजेश पाण्डेय आर मनोज उपाध्याय, रामनिवास गुर्जर, विश्वजीत मिश्रा, अभिषेक शर्मा, की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post