अवैध रेत खनन रोकने पहुँचे रेंजर से मारपीट, पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
Junaid khan - शहडोल। देवलोंद थाना क्षेत्र सोनका घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में अवैध खनन रोकने गए रेंजर के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 4-5 दिन पूर्व की है, जब रेंजर मुकेश अलावा अपनी टीम के साथ बनास नदी सथनी घाट पेट्रोलिंग करने पहुंचे थे, रेंजर ने देखा की नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। मौके पर उन्होंने लोगों से बातचीत कर कार्रवाई करने की बात कही, तभी 4-5 रेत कारोबारियों ने घेर कर बेरहमी से और मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत रेंजर ने दूसरे दिन थाना में दर्ज कराई। रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले पांच आरोपी दीप सिंह बघेल, प्रमोद सिंह बघेल, प्राशु सिंह बघेल, विक्कू सिंह एवं प्रियेश सिंह के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है। पूर्व में दो सरकारी मुलाजिमों की जा चुकी है जा ब्योहारी व देवलोंद क्षेत्र में खनन कारोबारियों ने पूर्व में भी दो सरकारी मुलाजिमों की ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या कर दी थी। इसके बाद भी क्षेत्र में रेत का अवैध खनन लगातार जारी है। कारोबारी बेखौफ होकर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से रेत का उत्खनन करते हैं। पुलिस, खनिज व राजस्व की कार्रवाई के बाद भी कारोबारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में सुबह से देर रात तक ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का परिवहन किया जाता है।
इनका कहना है
तीन चार दिनों पहले रेंजर ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायत पर पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
रामजी श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल
