बस संचालकों की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न नियमों के पालन व समस्याओं के समाधान पर हुआ विस्तृत मंथन

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षित परिवहन मुहैया कराने हेतु बस संचालकों के साथ हुई बैठक



Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनूपपुर नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा तथा सुचारु सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान (IPS) के निर्देश पर यातायात थाना परिसर में बस संचालकों की एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात प्रभारी एवं जिला परिवहन अधिकारी की उपस्थिति में बस संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बस संचालकों को नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बसों के समस्त दस्तावेज पूर्ण एवं वैध रखने। चालकों का नियमित नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करना। प्रत्येक बस में स्मार्ट कार्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध रखना। बस स्टैंड परिसर में निर्धारित स्थान पर ही बसों का ठहराव। पिक-एंड-ड्रॉप प्रणाली के अनुसार सुव्यवस्थित बस संचालन। चालकों को सीपीआर/बीएलएस (CPR/BLS) जैसे जीवनरक्षक प्रशिक्षण प्रदान करना। प्रस्तावित नवीन बस स्टैंड से चरणबद्ध रूप से बसों का संचालन। बैठक के उपरांत अधिकारियों एवं बस संचालकों द्वारा पुराने बस स्टैंड तथा प्रस्तावित नवीन बस स्टैंड का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, यातायात दबाव तथा संचालन में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर मौके पर ही चर्चा कर समाधान के सुझाव दिए गए। बैठक का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना और नागरिकों को सुरक्षित आवागमन प्रदाय करना है।

Previous Post Next Post