पुलिस ने पकड़ा आनलाइन फ्रांड का गैंग

आरोपियों से 04 मोबाइल फोन, 04 सिम कार्ड , पासबुकें ,ATM कार्ड तथा फ्राड की राशि रूपयें 50 हजार जप्त


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के थाना कोतमा में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के निर्देशन तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक एवं श्रीमान् एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल व उनकी टीम ने आनलाइन ठगी करने वालें बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । साथ ही पकड़े गये बदमाशों से फ्राड की राशि रूपये 50 हजार, मोबाइल फोन. 04 सिम कार्ड , पासबुकें ,ATM कार्ड आदि सामग्री जप्त की गई है। दिनांक 13.12.2025 को फरियादी जीवन सिंह पाव पिता महादेव पाव निवासी गोहन्ड्रा थाना कोतमा का थाने पर रिपोर्ट किया कि मैं गोहन्ड्रा में कियोश्क बैंक तथा आनलाइन की दुकान करता हूं दिनांक 09.12.2025 को अर्जुन चौधरी निवासी सिलपुर मेरी दुकान आया मुझसे बोला कि मेरे खाता मे पैसा है, किसी को मुझे नगद पैसा देना है जिसके लिये मुझे कैश चाहिए । तब मै अपना क्यू आर कोड (स्केनर) यू.पी.आई. आईडी अर्जुन चौधरी को दिया वह अपने मोबाईल से 50,000/- रूपये मेरे मोबाईल पर ट्रान्जेक्शन किया । मैने 50,000/- रूपये अर्जुन चौधरी को नगद दिनांक 09.12.2025 को शाम करीब 08.00 बजे पैसा दिया । फिर अगले दिन मेरा एसबीआई खाता काम नही कर रहा था तब मैने अपने खाते को चेक किया जिसमें बैलेन्स नही बताने पर मै दिनांक 12.12.2025 को भारतीय स्टेट बैंक कोतमा जाकर बैंक में पता किया तो बैंक वाले बतायें कि आपके खाते में किसी ने आनलाईन फ्राड का पैसा ट्रान्सफर किया है जिस कारण आपके खाते में होल्ड लग गया है। आप नजदीकी थाने पर सूचना दीजियें। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 318(4),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान बैंक तथा साइबर सेल से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ की जिला शाजापुर के थाना सूजालपुर मंडी अन्तर्गत संदीप भट्ट नाम के व्यक्ति के साथ आऱोपियों ने आनलाइन फ्राड करते हुए उसका 50,000/- रूपयें महेश बैगा नामक व्यक्ति के खाते में ट्रासफर कराया है ,जिसे बाद में कियोश्क संचालक जीवन सिंह पाव के खाते में ट्रांसफर करा कर नगद पैसा निकाला है । जिस पर से साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत करने पर महेश बैगा तथा कियोश्क संचालक जीवन सिंह पाव के खाते में होल्ड लगा है ।आरोपी अर्जुन चौधरी निवासी सिलपुर को पकड़ कर पूछतांछ से उसने बताया कि महेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम उरतान हाल निवासी वार्ड नंय 07 कोतमा के साथ मिलकर यह दोनो ही इस फर्जीवाडे को अंजाम देते है । इसके लिए पंचायत दर्पण पोर्टल से दूरस्थ जिलों की पंचायतों के सरपंच और सचिवो का मोबाईल नम्बर प्राप्त करते है इसके बाद सरपंच व सचिवो से मोबाईल पर बात कर स्वयं को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अधिकारी बताकर ए. एन. एम. तथा सीएचओ का मोबाइल नम्बर प्राप्त करते है । फिर फर्जी नम्बरों से उन ए. एन. एम. तथा सीएचओ से बात करके स्वयं को राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के डिप्टी डायरेक्टर अधिकारी बताकर उन्हे ट्रान्सफर का आसवासन देकर उनसे आनलाइन राशि खातों में ट्रांसफर कराते है । इसके लिए दूरदराज के गांव से अनपढ़ लोगों से नजदीकी बनाकर उनका बैंक खाता तथा उनके नाम की सिम ले लेते है तथा इन खातों का संचालन स्वयं करके इन्ही खातों में इस आनलाइन फ्राड का पैंसा ट्रांसफर करवाते है ।बाद में इस राशि को कियोश्क बैंको मे जाकर नगद राशि की आवश्यकता बताकर उनके खातों में आनलाइन ट्रांसफर करके कियोश्क से नगदी राशि प्राप्त कर लेते है । आरोपी अर्जुन चौधरी पिता कोदूलाल चौधरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिलपुर थाना कोतमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10,000/ रूपयें नगद तथा 05 नग ATM कार्ड , पासबुके तथा 03 मोबाइल फोन जप्त कियें गये हैं । मास्टर माइन्ड आरोपी महेन्द्र तिवारी पिता शेषमणि तिवारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम उरतान हाल निवासी वार्ड नं. 07 कोतमा को भी गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 01 मोबाइल फोन तथा फ्राड करके निकाली गई नगद राशि 40,000/- रूपयें जप्त किया गया है । थाना सुजालपुर मंडी जिला शाजापुर से सम्पर्क कर इस मामलें के मूल पीडित संदीप भट्ट निवासी भानपुरा जिला मंदसौर का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उससे घटना की जानकारी ली गई है । जिसके द्वारा घटना की पुष्ठी करते हूए स्वयं के साथ आनलाइन फ्राड होना बताया गया है जिस पर थाना सुजालपुर मंडी को भी कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। आरोपी महेन्द्र तिवारी आदतन जालसाज है जिसके विरूध्द धारा 420 भादवि के पांच मामलें पूर्व से पंजीबध्द है साथ ही उक्त आरोपी अर्जुन चौधरी के साथ धारा 420 भादवि के मामलें में वर्ष 2023 में थाना बम्हनी जिला मंडला से जैल जा चुका है । दोनों आरोपियों से और भी पूछतांछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरी श्यामलाल मरावी , सउनि सुखीनंद यादव, प्र0आर संजीव त्रिपाठी, आर.अभय त्रिपाठी , आर. जितेन्द्र, आर. महेश साहू तथा साइबर सेल से प्रआर राजेन्द्र अहिरवार की मुख्य भूमिका रही है ।

Previous Post Next Post