कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई 


Junaid khan - शहडोल। मंगलवार, 16 दिसम्बर 2025,को कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और उनके निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियेां को दिए। जनसुनवाई में ग्राम सिंदुरी निवासी गुलाब बाई पटेल ने खरीदी केंद्र सरस्वती स्व सहायता समूह शहडोल के द्वारा धान की बोरी 89 के स्थान पर 81 बोरी रजिस्टर में दर्ज करने के कारण प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही करने, ग्राम टिकुरी निवासी चंद्रभान साहू ने उनकी जमीन पर लगे सागौन के 50 पेड़ों में दवा डालकर सुखवा देने के कारण सुखीराम सिंह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने, ग्राम हर्री निवासी पोले भरिया ने जमीन का कब्जा दिलवाने, अनूपपुर जिले के ग्राम बिजौरा निवासी लालमन सिंह ने ग्राम बिजौरा में रोड़ निर्माण कराने हेतु आवेदन जनसुनवाई में दिए। कमिश्नर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर शीघ्रता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य अवेदकों ने भी अपनी शिकायतें एवं समस्याओं संबंधी आवेदन कमिश्नर को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व मिनिषा पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post