शहडोल में 19 दिसम्बर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां करें दुरूस्त-कलेक्टर

कलेक्टर ने राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता की तैयारियों का लिया जायजा 


Junaid khan - शहडोल। मंगलवार, 16 दिसम्बर 2025,को कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम पहुंचकर 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली 14 वर्ष आयु वर्ग तक की राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि शहडोल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि देशभर से आने वाले खिलाड़ियो एवं कोचो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी, व समिति के सदस्य समन्वय स्थापित कर कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन खेल मैदानों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। उन खेल मैदानों को व्यवस्थित किया जाए। आवश्यकता अनुसार मरम्मत एवं मार्किंग तथा बैरिकेटिंग का कार्य भी कर लिया जाए। कलेक्टर ने खिलाड़ियो एवं कोचो के ठहरने, भोजन व्यवस्था, आने जाने की सुविधा, पेयजल, सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। ठंड से बचाव के लिए रूकने वाले स्थानों में अलाव की व्यवस्था तथा जिन कमरों में खिलाड़ियों को रूकना है। वहां ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कपड़ों, विस्तर, रजाई कम्बल, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। खिलाड़ियों को खेल मैदान में पहुंचाने के लिए बसों एवं अन्य परिवहन सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। खिलाड़ियों को समय पर गुणवत्ता युक्त भोजन नास्ता उपलब्ध कराने तथा भोजन सामग्री की समय-समय पर जांच कराते रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अभ्यास कर रहे बास्केटबॉल खिलाड़ियों से संवाद कर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, कोच श्री के. के. श्रीवास्तव सहित संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि संभागीय मुख्यालय में 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में देशभर की कुल 30 टीमो के 358 बास्केटबाल खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे।

Previous Post Next Post