छात्र नेता सुहैल आलम के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्रों ने सौंपा कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Junaid khan - शहडोल। पंडित शंभू नाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल मैं छात्रों को हो रही समस्याओं व विश्वविद्यालय की अनियमिताओं के खिलाफ (छात्र नेता) सुहैल आलम के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन एवं हाल ही में आए रिजल्ट मैं (Withheld) और (ATKT) लिखे आ रहे रिजल्टन में जल्द सुधार कर पोर्टल पर अपडेट करने का निवेदन किया एवं अन्य मुद्दों पर जल्द निराकरण की की मांग की है ज्ञापन के मुख्य रूप से (छात्र नेता) ऋषभ ठाकुर, आरिफ खान, राज मिश्रा, श्रेयांश त्रिपाठी , अनमोल मिश्रा, हेमंत जोगी, इकलाल खान, स्वास्तिक द्विवेदी , आकाश केवट, विकास यादव, अजीत यादव, ऋषभ यादव , विवेक पांडे, प्रिंसी गौतम, कौसर खान, रूखमणि माझी, ग़ुल्फ़िसा फातिमा, सागर सिंह, रवि गुप्ता, अनिरुद्ध उपाध्याय , रंजीत मिश्रा, सोनू सिंह , दुवेंद्र श्याम , आदर्श द्विवेदी , मिथिलेश चौधरी , धनराज पटेल , शिवम पटेल , राजेश बैगा, चंदन कुशवाहा, एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
