नगर पालिका सफाई मित्रों का सम्मान,स्वच्छता कर्मियों का बढ़ाया गया मनोबल
Junaid khan - शहडोल। 16 दिसंबर 2025 आज नगर पालिका परिषद शहडोल जयसिंहनगर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मनीष सिंह के मुख्य अतिथ्य में नगर क़े स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों का सम्मान प्रमाण-पत्र एवं नये ड्रेस प्रदान किया गया, जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ा। इस कार्यकर्म नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम दास जायसवाल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पार्षद, सिल्लू रजक पार्षद संजीव प्रताप सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी पार्षद हीरा प्रजापति ने सहभागिता करते हुए सफाई मित्रों के योगदान की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने में सफाई मित्रों की भूमिका अतुलनीय है, जिनके परिश्रम से स्वच्छता अभियान को निरंतर मजबूती मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी श्री मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक श्री अनिल महोबिया,श्री सत्यकाम मिश्रा, एवं उनकी टीम,इंचार्ज श्री गौरव विश्वकर्मा एवं टीम, स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे। कार्यशाला में स्वच्छता से जुड़ी नवीन कार्यप्रणालियों, सुरक्षा उपायों एवं सेवा की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। अंत में नगर पालिका प्रशासन ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं सफाई मित्रों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह समर्पण के साथ नगर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि स्वच्छता के प्रति सामूहिक संकल्प को भी सशक्त करता नजर आया।


