आरक्षक की एक्सीडेंट से मृत्यु के प्रकरण में फरार बस चालक गिरफ्तार
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 07.12.2025 को नये बस स्टैण्ड शहडोल में एक बस चालक द्वारा आरक्षक महेश पाठक के ऊपर बस चढ़ा देने की गंभीर घटना घटित हुई थी, जिसमें आरक्षक महेश पाठक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली शहडोल में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के बाद से ही आरोपी बस चालक कपिल सिंह फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे। कोतवाली पुलिस के सतत् प्रयासों के फलस्वरूप फरार आरोपी चालक कपिल सिंह पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह उम्र 29 साल निवासी ग्राम पांड थाना मझौली जिला सीधी को आज दिनांक 15.12.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं प्रकरण की विवेचना नियमानुसार जारी है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में पुलिस टीम कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही।
