आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरण के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार


Junaid khan - शहडोल। थाना कोतवाली शहडोल में दिनांक 04.10.2025 को मृतिका सुलक्ष्मी सिंह गहरवार (उम्र 20 वर्ष) निवासी MPEB कॉलोनी, शहडोल (स्थाई पता ग्राम कोठी, थाना बिजुरी, जिला अनूपपुर) की मृत्यु के संबंध में मर्ग क्रमांक 80/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. अंतर्गत जांच की गई। जांच के दौरान अस्पताल चौकी से प्राप्त मर्ग इंटीमेशन, शव पंचनामा, पीएम रिपोर्ट एवं अन्य प्रपत्रों का अवलोकन किया गया। घटना स्थल निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा मृतिका के शव का पंचायतनामा किया गया। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा फांसी से मृत्यु होना लेख किया गया। जांच में मृतिका के परिजनों, साक्षियों के कथन लेखबद्ध किए गए। साक्ष्यों से यह तथ्य सामने आया कि मृतिका जनवरी 2025 से MPEB कॉलोनी शहडोल में किराये के कमरे में रहकर शंभूनाथ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत थी। आरोपी द्वारा अनुज सिंह बघेल द्वारा मृतिका के साथ लगातार आपत्तिजनक व्यवहार किया जा रहा था, जिसकी जानकारी मृतिका ने अपने परिजनों को पूर्व में दी थी। घटना के समय मृतिका कमरे में अकेली थी और उसी दौरान आरोपी द्वारा विवाद किए जाने के पश्चात मृतिका द्वारा आत्महत्या किए जाने की परिस्थिति निर्मित हुई। साक्ष्यों एवं परिस्थितिजन्य प्रमाणों के आधार पर आरोपी अनुज सिंह बघेल पिता अंजली सिंह बघेल निवासी MPEB कॉलोनी शहडोल जिला शहडोल के असहनीय व्यवहार से मृतिका आत्महत्या के लिए प्रेरित हुई। अतः आरोपी के विरुद्ध धारा बी.एन.एस. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी की तलाश कर दिनांक 15.12.2025 को गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में पुलिस टीम कोतवाली की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post