पार्षद ने कराया सरदार पटेल स्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक (पेपर पत्थर) कार्य का भूमि पूजन

जनहित विकास की दिशा में एक और कदम



Junaid khan - शहडोल। नगर के घरौला मोहल्ला,वार्ड क्रमांक 19 अंतर्गत सरदार पटेल वार्ड क्रमांक 05 स्कूल परिसर में बुनियादी सुविधाओं के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए वार्ड पार्षद श्री सिल्लू रजक द्वारा पेवर ब्लॉक (पेपर पत्थर) लगाए जाने के कार्य का विधिवत भूमि पूजन संपन्न कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता,सौंदर्यीकरण एवं विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे भविष्य में बारिश एवं आवागमन से होने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस विकास कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्कूल परिसर का वातावरण और अधिक सुरक्षित एवं व्यवस्थित होगा। कार्यक्रम के दौरान पार्षद सिल्लू रजक ने कहा कि शिक्षा के मंदिरों में बुनियादी सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है। बच्चों को स्वच्छ,सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण देना नगर परिषद की जिम्मेदारी है,जिसे निरंतर निभाया जाएगा। स्थानीय नागरिकों एवं विद्यालय परिवार ने नगर प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। नगर प्रशासन की इस पहल से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है और जनहित के कार्यों को नई गति मिली है।

Previous Post Next Post