नियाज़ी नगर नौरोज़ाबाद शरीफ़ में हज़रत किबला मियां सरकार का 17वाँ सालाना उर्स मनाया जायेगा

नियाज़ी नगर नौरोज़ाबाद शरीफ़ में हज़रत किबला मियां सरकार का 17वाँ सालाना उर्स मनाया जायेगा 


Junaid khan - शहडोल। हज़रत ख़्वाजा मौलाना अल्हाज सैयद शाह क़ारी हुसैन मुहिउद्दीन कादरी,चिश्ती,साबरी,निज़ामी, सुहरवर्दी,नक्शबंदी,नियाज़ी,शकुरी,उबैदी रजि. (मियां सरकार) का सत्रहवां सालाना उर्स मुबारक 17 दिसंबर से आगाज़ होने जा रहा है।तीन दिवसीय उर्स मुबारक़ पर सभी आयोजन उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन के समीप ख़ानक़ाह ए नियाज़िया,नियाज़ी नगर नौरोज़ाबाद शरीफ़ में संपन्न होंगे। आसपास सहित दूरदराज़ से बड़ी तादाद में अक़ीदत मंद सभी कौम के लोग और मुरीदीन अपनी अपनी मन्नते व मुरादें लेकर हज़रत ख़्वाजा मौलाना अल्हाज सैयद शाद क़ारी हुसैन मुहिउद्दीन कादरी,चिश्ती,निज़ामी,नियाज़ी,शकुरी, उबैदी रजि. (मियां सरकार ) की दरगाह में हाज़री लगाने शिरकत करेंगे। हज़रत मियां सरकार का 17वां सालाना उर्स मुबारक़ के अवसर पर दरगाह शरीफ़ में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम सज्जादानशीन हज़रत अलहाज ख़्वाजा सैय्यद शाह मोहसिन मोहिउद्दीन नियाज़ी शकूरी उबैदी हुसैनी (सल्लमहु) की निगरानी में संपन्न होंगे। यह जानकारी आबिद हुसैन नियाज़ी द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि 17 दिसंबर को बाद नमाज़ ज़ुहर 1:30 बजे से ग़ुस्ल मज़ारे अक्दस बाद महफ़िले समा फ़ौरन बाद नमाज़े असर 05 बजे विसाल की फातेहा ,बाद नमाज़ इशा 08 बजे से महफ़िले समा व चादरपोशी , गुलपोशी। और 18 दिसंबर को बाद नमाज़ फजर कुरआन ख़्वानी,10 बजे फ़ातेहा व लंगर, 1:30 बजे कुल की फ़ातेहा वा महफ़िले समा ,बाद नमाज़े इशा 08 बजे महफ़िले समा व फ़ातेहा हज़रत महबुबूलवासलीन हज़रत अब्दुशशकूर रजि. बादहु महफिले समा। तथा 19 दिसंबर को सुबह 09 बजे फ़ातेहा हज़रत महबूब ए महबुबूलवासलिन ख़्वाजा मोहम्मद उबैदउल्ला रज़ि बादहु रंग व रुख़्सती महफ़िल के साथ उर्स मुबारक़ का समापन होगा। यहा हाज़रीन को कौमी एकता का पैग़ाम दिया जाता है। साथ ही देश के अमन चैन के लिए दुआ की जाती हैं। आपसी भाईचारे का प्रतीक एवं कौमी एकता की मिसाल उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मियां सरकार की दरगाह में हर वर्ष सलाना उर्स मुबारक के अवसर पर बड़ी संख्या में जायरीन यहां अपनी हाज़िरी पेश करने पहुंचते हैं। उर्स मुबारक़ को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं।

Previous Post Next Post