कलेक्टर ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में नवनिर्मित नवाचार एवं कौशल केंद्र का किया शुभारंभ
Junaid khan - शहडोल। सोमवार, 15 दिसम्बर 2025,को कलेक्टर एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति डॉ.केदार सिंह ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में नवनिर्मित नवाचार एवं कौशल केंद्र का शुभारंभ मां सरस्वती जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने छात्रों से पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में चल रहे नवाचारों एवं कौशल विकास की गतिविधियों की जानकारी ली एवं वैज्ञानिक मॉडल के रोबोटिक्स तथा ए.आई. से जुड़े मॉडल की सराहना भी की। नवाचार एवं कौशल केंद्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यवहारिक कौशल, तकनीकी ज्ञान और 21वीं सदी के कौशलों और रोबोटिक से लैस करना है, एनईपी 2020 के अनुपालन में छात्रों को रचनात्मक, समस्या समाधान और क्रिटिकल थिंकिंग विकसित करते हुए भविष्य के उत्पादक नागरिक बनाना है। छात्रों में रोजगार परक सोच विकसित करने के साथ इन कौशल केंद्रों को अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए रोल मॉडल बनाना भी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन गौरवशाली शिक्षण संस्थान केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल में नवनिर्मित नवाचार एवं कौशल केंद्र को शिक्षा मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय शहडोल श्रीमती प्रीति मिश्रा सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
