नाबालिग बालिका की दस्तयाबी
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 09.12.2025 को थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बालिका जोकि घर से कहीं चली गई है। आसपास एवं रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। फरियादी द्वारा संदेह है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना जैतपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान फरियादी एवं गवाहों के कथन, स्थल निरीक्षण तथा नजरी नक्शा तैयार कर घटना का सत्यापन किया गया। विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा सक्रियता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका को दिनांक 11.12.2025 को ग्राम पैरीबहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल से सुरक्षित रूप से दस्तयाब किया गया। नाबालिग बालिका की दस्तयाबी कार्यवाही शहडोल पुलिस की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही का परिणाम है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर निरीक्षक जियाउलहक के नेतृत्व में, प्रआर. 409 रावेन्द्र वर्मा, आर.750 राममोहन शर्मा, म.आर.163 मालतीलता पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
