पंडित शंभूनाथ शुक्ल जी की जयंती पर एनएसयूआई ने किया श्रद्धा कार्यक्रम का आयोजन
Junaid khan - शहडोल। पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में आज दिनाँक 18 दिसंबर 2025 को विश्वविद्यालय के नामकरणकर्ता, महान शिक्षाविद एवं समाजसेवी पंडित शंभूनाथ शुक्ल जी की जयंती के अवसर पर एनएसयूआई द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई के साथियों ने मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पंडित शंभूनाथ शुक्ल जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया तथा पंडित शंभूनाथ शुक्ल जी अमर रहें। के नारों के साथ वातावरण को प्रेरणादायक बनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष श्री सौरभ तिवारी ने कहा कि पंडित संभूनाथ शुक्ल जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि शिक्षा, संस्कार और समाज निर्माण की एक महान विचारधारा हैं। उनका संपूर्ण जीवन शिक्षा के विस्तार और युवाओं को सही दिशा देने के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को पंडित शंभूनाथ शुक्ल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर शिक्षा और समाज के हित में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का समापन उनके प्रेरक शब्दों के साथ किया गया।बइस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सिमरन कौर, आशीष द्विवेदी , विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सावन ढ़ीमर, बी.कॉम प्रभारी ओम साहू, आशु, योगेश, सहित विश्वविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

