हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े स्तर पर कम्बल वितरित किये गए
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले उमरिया में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक सराहनीय पहल की। आज दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को मंच द्वारा उमरिया शहर के रमपुरी मोहल्ला, सरिया टोला, वार्ड क्रमांक 5 में पंडाल लगाकर जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता मंच का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना है। ठंड के इस मौसम में कंबल किसी जीवनरक्षक कवच से कम नहीं हैं। हमारा मंच धर्म, जाति और वर्ग से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा करता रहेगा।
उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी ऐसे मानवीय कार्यों में आगे आने की अपील की। हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संयोजक राजेंद्र कोल ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण है। जब तक समाज में कोई भी व्यक्ति ठंड, भूख या अभाव से पीड़ित है, तब तक हमारा दायित्व समाप्त नहीं होता। मंच आगे भी लगातार जरूरतमंदों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक श्री डी.के. सारस ने मंच की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं। उन्होंने मंच के सदस्यों को आगे भी ऐसे जनहितकारी कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शेख अल्ताफ, हिंदू मुस्लिम एकता मंच के हनीफ खान, शेख साबित, नसरीन बानो, कृष्ण कांत तिवारी, आकाश द्विवेदी, रोशनी श्याम, सोनिया चौहथे, सरिता बर्मन सहित बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और मुस्कान साफ झलक रही थी। यह कार्यक्रम न केवल ठंड से बचाव का माध्यम बना, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवता का सशक्त संदेश भी देता नजर आया।
