यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन


Junaid khan - शहडोल। पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत थाना यातायात शहडोल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की प्रतिभागियों द्वारा यातायात नियमों के पालन, सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम जैसे विषयों पर आधारित आकर्षक एवं संदेशप्रद रंगोलियों का निर्माण किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। शहडोल पुलिस द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे सुरक्षित यातायात एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके।

Previous Post Next Post