मृतक अज्ञात पुरुष की पहचान हेतु सूचना / इश्तहार
Junaid khan - शहडोल। थाना कोतवाली जिला शहडोल मध्य प्रदेश मर्ग क्रमांक 82/2025 दिनांक 06.10.2025 मृतक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 40 - 45 वर्ष, हुलिया ऊंचाई 5.8 फिट रंग गेहुंआ बदन दोहरा चेहरा गोल बाल काले मूंछ, छोटी नीले रंग का लोअर ग्रे नीले रंग का फुल शर्ट पहना है, भगवा रंग का गमछा रखा है अंडरवियर बनियान नहीं पहना है काले रंग का चप्पल, जिसके पट्टी में सफेद लाल रंग का डिजाइन बना पहना है, दिनांक 06.10.2025 को बलपुरवा बस स्टैंड के पास सरकार पेट्रोल पंप के पीछे अज्ञात मृतक पुरुष का शव मिलने पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है कृपया अज्ञात मृतक पुरुष का अपने अपने क्षेत्र में पहचान पता तलाश करें पहचान, पता चलने पर निम्न मोबाइल नंबर पर सूचित करने का कष्ट करें। थाना कोतवाली मोबाइल नंबर 7587636140, पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 7049101052, जांचकर्ता मोबाइल नंबर 8319 327 258,,,
