हार से निराश न हो,जीतने की सीख ले-ऐंताझर प्रीमियर लीग-2 का समापन,डीसीआई बनी चैंपियन
Junaid khan - शहडोल। संभागीय मुख्यालय से लगे ग्राम ऐंताझर में आयोजित ऐंताझर प्रीमियर लीग–2 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रोमांच, उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में दूधी क्रिकेट इलेवन (डीसीआई) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान ऐंताझर को एक विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। अंतिम क्षणों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में दूधी की टीम ने 14.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की, जिससे मैदान में मौजूद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्राम ऐंताझर में पिछले 12 दिनों से चल रहे प्रीमियर लीग–2 क्रिकेट टूर्नामेंट में अंचल की 32 क्रिकेट टीमों के करीब 382 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला ऐंताझर और दूधी क्रिकेट इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ऐंताझर टीम के कप्तान प्रतीक शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवरों में 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऐंताझर के बल्लेबाजों ने आक्रामक और संतुलित खेल का प्रदर्शन करते हुए चौकों–छक्कों की मदद से रन बटोरे और दूधी के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। बड़े स्कोर के कारण मुकाबला शुरू से ही रोमांचक बन गया।जवाबी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूधी क्रिकेट इलेवन ने तेज शुरुआत की, लेकिन मैच के दौरान लगातार विकेट गिरते रहे। इसके बावजूद दूधी के बल्लेबाजों ने धैर्य और जुझारूपन दिखाते हुए रन गति बनाए रखी। हालांकि ऐंताझर टीम के खराब क्षेत्ररक्षण के कारण अंतिम ओवरों में मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया और दर्शकों की नजरें हर गेंद पर टिकी रहीं। अंततः दूधी की टीम ने 14.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाते हुए एक गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर टूर्नामेंट की विजेता बनी। क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी अमरपाल सिंह उपस्थित रहे। पूर्व आईएएस श्री सिंह ने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अंचलों में इस तरह के खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है, जो जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम ऐंताझर के सरपंच मैकू बैगा ने की।समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता, आदित्य अस्पताल के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.आदित्य द्विवेदी, सिंहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एम.एल. राहंगडाले,अधिवक्ता गिरीश श्रीवास्तव के साथ पंच मनोज श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव सुजीत श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव भी मंचासीन रहे। फाइनल मुकाबला का शुभारंभ पूर्व आईएएस अधिकारी अमरपाल सिंह एवं
भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए सुशील शर्मा ने क्रिकेट टूर्नामेंट की रूपरेखा, उद्देश्य एवं आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 12 दिनों में करीब 400खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इससे उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित होती हैं।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं आदित्य अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य द्विवेदी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इससे किसी टीम निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हार से ही आगे बढ़ने जीतने की सीख मिलती है।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सिंहपुर थाना प्रभारी एम.एल. राहंगडाले ने भी कहा कि हार से ही जीत का मार्ग प्रशस्त होता है। वक्ताओ ने ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार के खेल आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के लिए फायदेमंद बताया। समापन समारोह में विजेता टीम दूधी क्रिकेट इलेवन को अतिथियों द्वारा 25 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता ऐंताझर टीम को 12 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राहुल बैगा को 1000 रुपये नगद, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय बैगा को 500 रुपये नगद प्रदान किया गया। इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन का खिताब शिवम सिंह तथा बेस्ट बॉलर का खिताब पवन बैगा को दिया गया। फाइनल मुकाबले में स्कोरर की भूमिका अल्तमस अंसारी ने निभाई, जबकि अंपायरिंग प्रदीप नापित ने की। कमेंट्री संतोष द्विवेदी एवं अरविंद शर्मा द्वारा की गई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में प्रतीक शर्मा, उग्रसेन कोल बंटी, शिवम सिंह, रितेश सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, सुभाष द्विवेदी, केशव कोल, गोविंद सिंह, अभिलाष बैगा, कामता बैगा, विवेक बैगा, अंकुर सिंह, नरेश कोल, ईशु चौधरी सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता गिरीश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।


