आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन के माध्यम से पंडित रामकिशोर शुक्ल महाविद्यालय ब्यौहारी में 09 सूत्रीय मांग

आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन के माध्यम से पंडित रामकिशोर शुक्ल महाविद्यालय ब्यौहारी में 09 सूत्रीय मांग



Junaid khan - शहडोल। ब्यौहारी आज दिनांक 17/12/2025 को भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन के माध्यम से पंडित रामकिशोर शुक्ल महाविद्यालय ब्यौहारी में 9 सूत्रीय मांग पे एस.डी.एम. के नाम का प्रतिलीपि में। 1.कलेक्टर शहडोल 2.पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल 3.संभाग आयुक्त संभाग शहडोल के नाम का आवेदन जिम्मेदार अधिकारी तहसीलदार को सफलता पूर्ण दिया गया जिसमें प्राचार्य ने 30 दिन का आश्वासन दिया कि और अगर।मूलभूत सुविधाएं जो मांग की गई है 

जिसमें प्रमुख मुद्दे थे। 1.छात्रों का मानसिक उत्पीड़न धमकी और अपमान के वातावरण के कारण कई छात्र खुलकर अपनी समस्याएँ भी नहीं रख पाते, जो कि शिक्षा के अधिकार एवं मानवीय गरिमा के विरुद्ध है। 2. उसके बावजूद जब मैने कई गंभीर मामलों को महाविद्यालय में बताने की कोशिश किया तो नजर अंदाज किया गया तब मैं सोशल मीडिया में बताने की कोशिश किया तो उसका बदला हमारे साथी दिनेश बसोर के साथ लिया गया और दूसरे साथी ऋतुराज पटेल को लगातार धमकी दी जा रही है। 3. महोदय महाविद्यालय परिसर में एक स्पोर्ट स्टूडेंट अंशिका सिंह नाम की छात्रा ने दिनेश कुमार बसोर को स्पोर्ट मैट में चढ़ जाने के कारण बहुत ज्यादा अपमानित भाषाओं का प्रयोग कर उसके शर्ट का कालर पकड़कर जलील कियाऔर उसने कहा कि चंद्रशेखर साकेत होता तो उसे मारती भी जो की एक छात्रा को अधिकार नहीं है यह अपमान उसके सम्मान को ठेस पहुंची है इसके बावजूद शिक्षक सुधांशु परिहार स्पोर्ट स्टूडेंट के साथ बैठकर बिना अनुमति के आंदोलन करते हैं जिसमें चंद्रशेखर साकेत मुर्दाबाद के नारे लगाए जाते हैं और उस कृत्य का वीडियो बनाने पर मोबाइल छुड़ाकर वीडियो डीलिट किया गया। हम सब का कहना है कि वह आकर माफी मांगे। 4. शिक्षा का स्तर प्रभावित शिक्षकों के अभाव में कक्षाएँ नियमित नहीं लग पा रही हैं, जिससे छात्र अध्ययन से वंचित हो रहे हैं। 5.मूलभूत सुविधाओं का अभाव पुस्तकालय में ओबीसी जनरल की बुक नहीं मंगाई जाती जो की प्रचार को मांगना चाहिए जो एसटी एससी की बुक है वह बुक ओबीसी जनरल वालों को दिया जाता है स्टेशनरी दूसरे कार्यालय में प्राचार्य बटबाते है। स्टेशनरी भी पूरा नहीं दिया जाता किसी बच्चे को दो किसी बच्चे को तीन ऐसा क्यों स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश बैठने की व्यवस्था एवं स्वच्छता की स्थिति अत्यंत दयनीय है। 6. मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलना छात्रवृत्ति, फ्री-शिप, प्रोत्साहन राशि एवं अन्य छात्रहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र विद्यार्थियों को समय पर नहीं मिल पा रहा है।7. शिक्षकों द्वारा आपत्तिजनक एवं अपमानजनक व्यवहार महाविद्यालय के कुछ शिक्षक छात्रों से अशोभनीय, अपमानजनक एवं मानसिक रूप से आहत करने वाली भाषा का प्रयोग करते हैं, जिससे छात्रों का आत्मसम्मान आहत होता है तथा वे मानसिक तनाव में आ जाते हैं। 8. छात्रों का मानसिक उत्पीड़न भय और अपमान के वातावरण के कारण कई छात्र खुलकर अपनी समस्याएँ भी नहीं रख पाते, जो कि शिक्षा के अधिकार एवं मानवीय गरिमा के विरुद्ध है। 9. शिक्षकों की भारी कमी कई विषयों में नियमित एवं योग्य शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण पठन पाठन बाधित है। ये मांगे पूरी नहीं होती है तो 30 दिन के बाद अनिश्चित कालीन धरने पे बैठने पर मजबूर होंगे |

आज के आंदोलन में प्रमुख रूप भाई चंद्रशेखर भाई दिनेश बंसल भाई ऋतुराज एवं बहने और पूरी टीम और साथ ही वरिष्ठ जन के संघर्ष से आज शासन प्रशासन को झुकना पड़ा जब जब छात्र संघ बोला है तो राज सिंहासन डोला है आपसे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप न्यायोचित व्यवस्था को कायम करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी।

Previous Post Next Post