14 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों, कोचों एवं प्रबंधकों के पहुंचने का सिलसिला जारी

विराट भूमि में मेजबानों द्वारा खिलाड़ियों का किया जा रहा है आत्मीय स्वागत



Junaid khan - शहडोल। 18 दिसम्बर 2025- संभागीय मुख्यालय शहडोल में 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक 14 वर्षीय राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों, प्रबंधकों तथा कोचों के पहुचने का सिलसिला जारी है। आने वाले मेहमान खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन शहडोल में गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 04 बजे तक जम्मू काश्मीर, बंगाल, चण्डीगढ़, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों की टीमें शहडोल पहंुच चुकी हैं। मेहमान टीमों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। रेलवे स्टेशन से रूकने वाले स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। जहां खिलाड़ियों, प्रबंधको तथा कोचों को रोका गया है वहां ठंड के मौसम को देखते हुए रूम हीटर, गीजर तथा गर्म कपड़ों की व्यवस्था की गई है। रूकने वाले स्थान में ही नास्ता एवं भोजन की व्यवस्थाएं की गई हैं। महिला खिलाड़ियों एवं कोच तथा पुरूषों के रूकने क लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियेां एवं प्रबंधकों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे गांधी स्टेडियम शहडोल में किया जाएगा। 04 दिनो तक चलने वाली प्रतियोगिताएं 04 खेल मैदानों गांधी स्टेडियम शहडोल, गुड शेफर्ड स्कूल शहडोल, डाइट परिसर तथा इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय शहडोल में आयोजित की जाएंगी। भारत सरकार द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर की देख-रेख में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए निर्धारित खेल मैदान एवं समय के अनुसार खिलाड़ियों को विशेष वाहन द्वारा खेल मैदान तक पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक दिन शायंकाल 06ः30 बजे से 07ः30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Previous Post Next Post