पुलिस अधीक्षक की विशेष पहल-यातायात पुलिस का जीवनरक्षक अभियान

06 डॉक्टर बने यातायात पुलिस के साथी, नागरिकों को दिया गया Cpr/BLS ka प्रशिक्षण


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनूपपुर में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करने एवं गोल्डन आवर में घायलों की जान बचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की विशेष पहल पर अनूपपुर यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में CPR/BLS (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन/बेसिक लाइफ सपोर्ट) का व्यापक प्रशिक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को प्रशिक्षित कर दुर्घटना के समय आम नागरिकों को देवदूत बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिकों को आपात स्थिति में तत्काल प्राथमिक सहायता, सीपीआर एवं जीवनरक्षक उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। जिले की अनुभवी डॉक्टर टीम के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अब तक 06 डॉक्टरों द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 200 से अधिक नागरिकों को जीवन बचाने का प्रशिक्षण दिया गया है। अनूपपुर यातायात पुलिस ने इस अभियान को जिले के सभी 11 चिन्हित ब्लैक स्पॉट तक पहुँचाया है। साथ ही अमरकंटक, करनपठार, रामनगर, बिजुरी जैसे दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुँचकर स्थानीय नागरिकों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि दुर्घटना की स्थिति में तुरंत और प्रभावी सहायता मिल सके। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में चल रहा यह अभियान सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल जागरूकता बढ़ा रहा है बल्कि आपात स्थिति में कीमती जिंदगियां बचाने में सहायक सिद्ध होगा। अनूपपुर यातायात पुलिस द्वारा यह जीवनरक्षक प्रशिक्षण अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा।

Previous Post Next Post