खरीफ 2026 एवं रबी 2026-27 के लिए ऋण मान निर्धारण की संभाग स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक सम्पन्न

खरीफ 2026 एवं रबी 2026-27 के लिए ऋण मान निर्धारण की संभाग स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक सम्पन्न


Junaid khan - शहडोल। 19 दिसम्बर 2025- खेती किसानी के लिए किसानों द्वारा लिए जाने वाले ऋण का सिंचित एवं असिंचित फसलों के लिए ऋणमान निर्धारण संबंधी संभाग स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में सम्पन्न हुई। जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि खरीफ 2026 एवं रबी 2026-27 के लिए विगत वर्ष निर्धारित ऋणमान में 10 प्रतिशत वृद्धि करते हुए प्रस्ताव राज्य स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति को प्रेषित किया जाए। बैठक में उद्यानिकी फसलों, के ऋणमान का निर्धारण करने के साथ ही पशुपालकों एवं मत्स्यपालक कृषकों के लिए बैंकिंग कैपिटल का भी निर्धारण किया गया। बैठक में कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र शहडोल डॉ. बीके प्रजापति, सीईओ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री यादव,उप संचालक कृषि, नाबार्ड के प्रबंधक, शिशिर श्रीवास्तव, अग्रणी बैंक प्रबंधक शहडोल श्री अमित चौरसिया एवं उमरिया श्री सोनवानी, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post